Hindi

आज के दौर के सबसे बड़े डायरेक्टर क्वेंटिन टैरेंटिनो ने 20 साल छोटी मॉडल डेनिएला पिक से की शादी

डायरेक्टर क्वेंटिन टैरेंटिनो ने बुधवार को लॉस एंजिलिस में हुए एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड डेनिएला पिक से शादी कर ली। डेनिएला इजरायली मूल की सिंगर और मॉडल है। दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है.

कपल की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी, जब टैरेंटिनो ब्रैड पिट स्टारर अपनी फिल्म ‘इनग्लोरियस बास्टर्ड्स’ का प्रमोशन करने इजरायल पहुंचे थे। करीब 8 साल तक डेट करने के बाद जुलाई 2017 में टैरेंटिनो ने पिक को प्रपोज किया था.

पिक ने अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए अपनी सगाई की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BXDhkB3lKO3/

शादी के कुछ दिन पहले पिक के ब्राइडल शॉवर की फोटोज भी सामने आई थी। जिसमें वो सफेद ड्रेस में दोस्तों से घिरी बैठी दिखाई दे रही थी.

टैरेंटिनो की आखिरी फिल्म 2015 में आई ‘द हेटफुल 8’ थी। अगली फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ 2019 में रिलीज होगी। इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट और मार्गोट रॉबी नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी 1969 में हुए मैन्सन फैमिली मर्डर पर बेस्ड है।

Show More

Related Articles

Back to top button