Hindi

अनूप जलोटा ने जसलीन के पिता से कहा वो जसलीन का कन्यादान करना चाहते हैं, जाने पिता का जवाब ?

‘बिग बॉस 12’ के घर से बाहर आते ही भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने खुलासे से सबको चौंका दिया है. अब उन्होंने बताया है कि वह जसलीन मथारू का कन्यादान करेंगे. जी हां, खबर थोड़ी अटपटी जरूर है, लेकिन सच है अनूप जलोटा ने  हाल ही में मीडिया को बताया कि ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आकर उन्होंने जसलीन के पिता केशर मथारू से बातचीत की.

जलोटा ने तो उनसे ये भी कहा कि वह जसलीन का कन्यादान करना चाहते हैं. इस पर जसलीन के पिता ने जलोटा ने कहा कि हम दोनों मिलकर जसलीन का कन्यादान करेंगे.

गौरतलब है कि उन्होंने बाहर आते ही सबसे पहले जसलीन मथारू के साथ अपने संबंध पर से पर्दा उठाया. अनूप ने एक इंटरव्यू में बताया कि जसलीन से उनका रिश्ता सिर्फ संगीत सिखाने का था, लेकिन ‘बिग बॉस’ में बतौर कपल जाने के पीछे का षड्यंत्र जसलीन के पिता केसर मथारू ने रचा था.

अनूप जलोटा ने ‘बिग बॉस 12′ में जाने के पहले का पूरा वाकया कुछ ऐसे सुनाया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा इस शो में 28 साल की अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पहुंचे थे.’बिग बॉस’ के घर में जसलीन के साथ रोमांटिक डेट पर जाने वाले अनूप ने यह भी कहा कि वह जसलीन से उनका रिश्ता सिर्फ म्यूजिकल जोड़ी के तौर पर ही रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button