Hindi

टूटा अनुराग कश्यप-विक्रमादित्य मोटवानी और विकास बहल का साथ, फैंटम कंपनी हुई बंद

फैंटम’ का नाम सुनते ही दिमाग में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना का नाम आता है.

इस प्रोडक्शन बैनर तले अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज़ बनाई तो विक्रमादित्य मोटवानी ने ‘लुटेरा’, ‘ विकास बहल ने ‘क्वीन’ और प्रड्यूसर मधु मंटेना ने ‘ट्रैप्ड’. लेकिन अब आने वाले वक्त में इन लोगों को साथ में काम करते हुए देख पाना मुश्किल होगा क्योंकि इन सभी ने अब अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है.

https://twitter.com/VikramMotwane/status/1048303234308177920

विक्रमादित्य मोटवानी ने एक ट्वीट के ज़रिए इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप खत्म कर अपने-अपने रास्तों पर जाने का फैसला किया है। अभी तक की यह पार्टनरशिप काफी शानदार और क्रेज़ी रही। ये मेरे तीन पार्टनर मेरी फैमिली की तरह रहे हैं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया। 7 सालों तक एक-दूसरे का सपॉर्ट किया। मैं उन्हें ज़्यादा कुछ नहीं बल्कि उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि जब आगे अच्छा वक्त आएगा तब हमारे रास्ते ज़रूर एक-दूसरे से टकराएंगे।’

अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया और लिखा, ‘फैंटम एक सपना था, एक बहुत सुंदर सपना और हर सपने का अंत होता है। हमने अपना बेस्ट दिया हम सफल भी हुए और फेल भी, लेकिन हम इससे मजबूती से उबरेंगे और अपने-अपने रास्तों पर चलकर सपने पूरे करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं’

https://twitter.com/MadhuMantena/status/1048300799196053504

फैंटम के पार्टनर्स यानी अनुराग, विकास, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवानी बीते 7 सालों से भी ज़्यादा वक्त से एक साथ थे और कई अच्छी फिल्में भी दीं। हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस ने तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन स्टारर ‘मनमर्जियां’ प्रड्यूस की थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

इसके अलावा कुछ सीरीज़ भी इस प्रॉडक्शन हाउस ने बनाईं। फैंटम फिल्म्स की नींव साल 2011 में रखी गई थी और उसी दौरान अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मुध मंटेना ने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया। उनकी पहली फिल्म ‘लुटेरा’ थी, जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं.

मगर इस कम्पनी ने बॉम्बे बेलवेट और शानदार जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म भी दी जिससे कम्पनी को बहुत बड़ा झटका लगा. अभी इस कंपनी की आने वाले फिल्म ऋतिक रोशन रोशन स्टारर सुपर 30 है शायद ये इस कंपनी की आखिरी फिल्म होगी

Show More

Related Articles

Back to top button