Hindi

इन तीन वजहों से माहिरा खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ पाकिस्तान में बैन कर दी गई !

जैसा की आप जानते हो भारत के एक गैंग्स्टर पर बनी फिल्म ‘रईस’ को पकिस्तान में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान गैंग्स्टर का रोल कर रहे थे। उनके अपोजिट अभिनेत्री माहिरा खान जो पकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री है। इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने के पीछे पाकिस्तान ने तीन वजह बताई है। पाकिस्तान के अनुसार इन तीन वजहों के कारण पकिस्तान में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। यहाँ तक की पाकिस्तान में अनेक शाहरुख खान और माहिरा खान के फैन इस फिल्म को देखना चाहते थे, पर इस फिल्म की रिलीजिंग ना होने के कारण उन्हें निराश होना पड़ा।

क्या है वो वजह – पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने बताया की फिल्म ‘रईस’ में तीन ऐसी वजह है जिन्हें देखने के बाद चाहकर भी हम फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं कर सकते हैं। पहली वजह है फिल्म में शराब के तस्कर के रूप में शाहरुख खान का रोल, सेंसर बोर्ड ने बताया की पाकिस्तान में शराब पर बैन है, ऐसे में यह फिल्म रिलीज करना मतलब अपने नियमों से खिलवाड़ करना। दूसरी वजह  इस फिल्म में शाहरुख खान अनेक मुस्लिम अंडरवर्ल्ड डॉन से नाता रखते हैं। ऐसे में मुस्लिमों की छवि को खराब किया गया है। तीसरी वजह है फिल्म में दिखाया गया गोल्ड स्मगलिंग का सीन सेंसर बोर्ड के भी समझ से परे है। इस फिल्म में ऐसे अनेक सीन भी है। इस कारण पकिस्तान ने इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी।

फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया हुए नाराज – पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का यह रवैया देखने के बाद फिल्म डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने लिखा …#raeesbanned in Pakistan ??? Outraged !! Dumbfounded!! इस ट्विट को भारत के लोगों ने ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी रीट्विट किया है।

1 2 3Next page

Related Articles

Back to top button