Hindi

अमिताभ ने क्यूँ कहा इस डायरेक्टर को ‘पागल’, मांगा वापसी का टिकट ?

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं, वो कई बार ऐसे ऐसे ट्विट करते हैं जिसमें लोगों को खूब मजा आता है.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1007181540084928513

अमिताभ ‘कहानी’ फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ अपकमिंग फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी है.

जब सुजॉय घोष ने एक ट्वीट में लिखा, “कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने तैयार हैं, आप कभी अपने शूट के लिए तैयार नहीं होते.”

https://twitter.com/SrBachchan/status/1006980768558735366

तुरंत ही इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ ने लिखा, “ओह, इसके लिए शुक्रया, मेरे लंदन से ग्लास्गो पहुंचने से पहले वापसी का टिकट कर दें. मैं हमेशा से जानता था कि आप पागल हो, लेकिन अब ये साबित हो गया.”जवाब में सुजॉय ने लिखा, “सर, हम पार्टी शुरू करने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं.”

इस बातचीत में तापसी भी कूद पड़ीं. उन्होंने लिखा, “लेकिन कहां है पार्टी? इसके लिए मुझे इनवाइट क्यों नहीं किया गया? मुझे लगा मैं भी इस टीम का हिस्सा हूं.”

https://twitter.com/taapsee/status/1006991479863218179

बता दें कि सुजॉय घोष की ये फिल्म 2016 में आई स्पेनिश फिल्म Contretempo  की ऑफशयल रीमेक है. फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button