HindiNews

डॉ हाथी को याद कर भीग गईं बबिता जी की आंखें, बोलीं- ‘मैं सदमे में हूं और सेट पर तो…’

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे, और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे. शो में वे डॉक्टर थे, लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे. उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था. कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे.

उनके निधन से शो की पूरी कास्ट सदमे में है. शो की शूटिंग भी रोक दी गई है. शो में बबिता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने कवि कुमार आजाद यानी डॉ हाथी के निधन पर शोक व्यक्त किया.उन्होंने फेसबुक पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हम आपको कुछ ऐसे याद करते हैं और हमेशा करते रहेंगे’

https://www.facebook.com/mmoonstar4u/posts/2018494855146648

 

मुनमुन लिखती हैं, ‘हमेशा खुश रहने वाले इंसान, जो सुबह-सुबह मुस्कुराकर सबको अभिवादन करते थे. हम दूर बैठे आपका गाना सुना करते थे उनके बात करने का तरीका बेहद क्यूट था और वो सबके शुभचिंतक थे. हर हालात में वो मुस्कुराते रहते थे’

‘आज हमें कैसा लग रहा है ये शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता सेट पर आज सभी की आंखों में आंसू हैं. ये हमारे लिए एक बड़ा झटका है. हमने कल ही साथ में शूटिंग की थी. हम उस आखिरी लम्हे काे याद कर रहे हैं’

‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे हाथी भाई आप उन नेकदिल लोगों में से एक थे, जिन्हें मैंने इस जिंदगी में जाना. मैं खुशकिस्मत थी कि आपसे मुलाकात हुई. मेरे साथ स्पेशल सिंधी परांठा शेयर करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया मैं सदमे में हूं’

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button