News & Gossip

#MeToo : तनुश्री ने नाना, गणेश आचार्य और राखी को दी बद्दुआ “जिन्होंने मेरा कॅरियर खत्म किया भगवान एक दिन उनका भी करेगा”

दिग्गज ऐक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर ऐक्ट्रेस Tanushree Dutta के लगाए यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्म इंटस्ट्री में #MeToo कैंपेन चल निकला। उन्होंने अपने इन आरोपों में नाना के साथ ही राकेश सारंग, सामी सिद्दीकी और गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाए जो घटना के समय सेट पर मौजूद थे.

https://www.instagram.com/p/Bs7aAA9lS7v/

 

तनुश्री ने हाल ही में एक स्टेटमेंट में कहा कि मैंने खुद ‘फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ गाने के लिए गणेश आचार्य की सिफारिश की थी लेकिन जब मुझे मदद की जरूरत थी उन्होंने ने मुझे हेल्प नहीं की। मैंने पुलिस में लिखी एफआईआर में 4 लोगों के नाम शामिल है। मेरा शोषण सिर्फ नाना ने नहीं किया है बल्कि इसमें वो चार लोग भी शामिल है। उस दौरान मैं 24 साल की थी.

https://www.instagram.com/p/BswJe6AFtVi/

उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी। इस हादसे के बाद गणेश आचार्य ने मेरे बारे में इंडस्ट्री में गलत बाते फैलाई और मेरे करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BslV1kcFsIz/

तनुश्री ने आगे कहा कि राखी सावंत को मेरे सामने खड़ा करना और मुझ पर अपमानजनक आरोप लगाना इसके पीछे सिर्फ गणेश आचार्य का ही दिमाग था। मुझे इस बात का पता अब चला है कि 10 साल पहले और अभी 6 महीने पहले मेरे साथ जो हुआ हैं वो गणेश आचार्य का किया हुआ है। मैं इतनी बेइज्जती सहकर भी मैं जिंदा हूं।

तनुश्री ने कहा कि मैं राखी सावंत, गणेश आचार्य, नाना पाटेकर, राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी को दिल और आत्मा से बददुआ देती हूं। आपके बच्चों को भी मेरी तरह मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना करना होगा। मेरे परिवार को जिस मुसीबत का सामना करना पड़ा आपके परिवार के साथ भी वहीँ सब होगा। मेरी बददुआ हर उस इंसान के लिए है जिसने मुझे बेइज्जती की।

Show More

Related Articles

Back to top button