Hindi

अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ के ट्रेलर में दिखे आलोक नाथ तो Twitter पर यूं निकला गुस्सा

पिछले साल #MeToo के लपेटे में आए संस्कारी बाबू आलोकनाथ की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हो गई है. वे 17 मई को रिलीज हो रही अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत स्टारर मूवी ”दे दे प्यार दे” में नजर आएंगे. गौरतलब है कि मीटू के तहत गंभीर आरोप लगने के बाद आलोकनाथ के हाथों से कई प्रोजेक्ट्स निकले. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म में आलोकनाथ का नजर आना विवाद को न्यौता दे सकता है.

फिल्म के ‘दे दे प्यार दे’ के ट्रेलर में आलोक नाथ (Alok Nath) भी नजर आए और ट्विटर पर लोगों के ये बात नागवारा गुजरी. Twitter पर आलोक नाथ को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. आलोक नाथ (Alok Nath) पर राइटर विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए थे. लेकिन फिल्म में आलोक नाथ के नजर आते ही #MeToo का मसला एक बार फिर जोर पकड़ गया

https://twitter.com/Ruausie/status/1112997135451021313

 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मूवी के राइटर और प्रोड्यूसर लव रंजन से ”दे दे प्यार दे” में आलोकनाथ की मौजूदगी पर सवाल किया गया. लेकिन अजय देवगन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- ”ये इस बारे में यह बात करने का सही समय नहीं है. वैसे भी ये फिल्म आलोकनाथ पर मीटू का आरोप लगने से पहले शूट हो गई थी.” फिल्म में आलोकनाथ अजय देवगन के पिता की भूमिका में नजर आएंगे.

https://twitter.com/im_sumanmaity/status/1113001147936071680

 

आलोकनाथ पर प्रोड्यूसर-राइटर विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था. हालांकि एक्टर ने विनता के आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

 

https://twitter.com/Magic26910400/status/1113004148318973952

https://twitter.com/moushhmii/status/1113008124166799360

https://twitter.com/raaam06/status/1113011595255279616

https://twitter.com/KhiladiVikas25/status/1112995440235069440

 

https://twitter.com/Ruausie/status/1112997135451021313

Show More

Related Articles

Back to top button