News & Gossip

MeToo: साजिद खान पर IFTDA की कार्रवाई, जाने क्या मिली सजा

MeToo मूवमेंट के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए. इन्हीं आरोपों पर कार्रवाई करते हुए साजिद खान को IFTDA यानी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने 1 साल के लिए ससपेंड कर दिया है.

https://twitter.com/Nucliomaniac/status/1072719809836572673

गौरतलब है कि साजिद खान पर सबसे पहले एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाये थे. उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी डायरेक्टर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए. इन आरोपों पर गंभीरता से विचार करते हुए IFTDA ने साजिद को एक साल के निलंबित कर दिया गया है.

https://twitter.com/DeepRK94/status/1072675748090130432

फिलहाल साजिद खान ने IFTDA के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है. वे इस मामले में कुछ भी कहने से बचते दिखे. साजिद खान के अलावा एक्टर आलोक नाथ पर भी #MeToo के तहत आरोप लगे हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों CINTAA ने आलोक नाथ को निष्कासित किया था. एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button