Hindi

ICC ने क्यों उतरवा दिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की घड़ियां, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

इंग्लैंड स्थित लॉर्ड्स मैदान, साल 2010, जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। यही वो मैदान है जहां मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट् को स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाया गया और यही वो वजह था जिसकी वजह से इन तीनों ही खिलाड़ियों को जेल जाना पड़ गया था। कुछ साल के बाद आमिर ने तो हालांकि वापसी कर ली थी मगर बट् और आसिफ का करियर खत्म हो गया।

साल 2018, वही मैदान और वही टीम, तारीख 24 मई। टेस्ट के पहले दिन ही पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने स्मार्ट वॉच पहन रखा था और ICC के नजर में आ गए स्मार्टवॉच ऐसा जिसके जरिए आप कोई भी मैसेज यहां तक कि ईमेल तक भेज सकते हैं अपने इस स्मार्ट वॉच से आप वाई-फाई तक कनेक्ट कर सकते हैं। ठीक स्मार्टफोन की तरह।खिलाड़ियों की घड़ियांकलाई पर बंधने वाली ये स्मार्ट घड़ियां आपके हर एक्टिविटी को ट्रैक करने में माहिर होता है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक की सारी एक्टिविटी पर ये घड़ियां अपनी पैनी नजर बनाए रखती है। इन घड़ियों को आप ईमेल से लेकर अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। उन घड़ियों में मैसेजिंग की सुविधा भी मौजूद रहती है।खिलाड़ियों की घड़ियांचलिये अब आते हैं मेन पॉइंट पर, कि आखिर ICC ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कलाई से घड़ियां क्यों खुलवा दी। वैसे तो आप अब तक समझ ही गए होंगे, लेकिन अगर नहीं समझे तो मैं आपको समझा दूं घड़ियों के खुलवाने के पीछे के कारणों को।

मैच के दौरान आईसीसी ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वॉच पहनने पर रोक लगा दी। पाकिस्तानी टीम को इस बात की कड़ी हिदायत दे दी गई, कि इस तरह के कोई भी गैजेट का इस्तेमाल मैच के दौरान न किया जाए। बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म और असद शफीक ने ये स्मार्ट वॉच पहन रखा था जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहवाज हसन को स्पॉट फिक्सिंग की कोशिश करने की वजह से 1 साल के लिए बैन किया गया। इसके लिए भी ICC हरकत में आई। क्योंकि इस तरह के वॉच का खिलाड़ी अपने फायदे के लिए उपयोग कर सकते हैं और फिक्सर से मैच के दौरान संपर्क भी कर सकते हैं ।खिलाड़ियों की घड़ियांICC के एंटी करप्शन यूनिट की मानें तो इस तरह की घड़ियां स्मार्ट फोन और वाईफाई से कनेक्ट की जा सकती है और इनसे किसी भी तरह के कम्युनिकेशन किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि ICC इवेंट में मैदान के अंदर मोबाइल फोन भी ले जाने की इजाजत नहीं है। सभी खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले अपने फोन जमा करने पड़ते हैं और मैच खत्म होने के बाद ही वो अपने फोन वापस ले सकते हैं।

वैसे तो ICC का IPL में कोई दखल नहीं होता है। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ICC की रूल बुक को ही फॉलो किया जाता है। बता दें कि IPL में खिलाड़ी इस तरह के वॉच पहने दिखते हैं। लेकिन हो सकता है कि ICICI कि इस तरह की सख्ती को देखने के बाद IPL में भी स्मार्ट घड़ियों पर पाबंदी लग जाए। क्योंकि IPL में भी अरबों का सट्टा लगता है और कब कौन खिलाड़ी किस जाल में फंस जाए कोई नहीं कह सकता।

Related Articles

Back to top button