Hindi

भारत में नहीं लदंन में होगा करीना-सैफ के बच्चे का जन्म

करीना कपूर की प्रेगनेंसी की चर्चा पिछले 9 महीनो से हो रही है। यह 9 महीने ऐसे थे जिनमे करीना ने एक भी दिन घर बैठकर आराम नहीं किया, जी हाँ करीना की इन 9 महीनों में अनेक फोटोशूट हुए है। यहाँ तक की हर 5वें दिन वो किसी ना किसी मैग्जीन के कवर पर नजर आती है। हाल ही में मिली खबर के अनुसार करीना के बच्चे का जन्म भारत में नहीं होगा। उसका जन्म लंदन में होगा।1   आखिर लदंन को ही क्यों चुना – अगर कहा जाए तो विश्व में देश की कमी नहीं है, अगर देश से बाहर डिलवरी करवानी ही है तो लंदन ही क्यों? तो इसकी भी ख़ास वजह है। करीना ने कहा की मेरे आने वाले बच्चे के लिए मीडिया ने मेरा बाहर निकलना तक बंद कर दिया है। ऐसे में जब मैं यहाँ डिलवरी करवाउंगी तो पुरे भारत की मीडिया इस बात को राष्ट्रीय मुद्दा बना देगी।

1 2 3 4Next page

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker