News & Gossip

हार्दिक पांड्या – राहुल को मिला स्वरा भास्कर सपोर्ट, कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को विवादित बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है। लेकिन, इन आलोचनाओं के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतर आई है। स्वरा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा है.

https://twitter.com/ReallySwara/status/1086002647411380224

 

स्वरा ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक खबर शेयर की। इस खबर के मुताबिक- बीसीसीआई की सीओए ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मिलने वाली सजा पर सुप्रीम कोर्ट की राय मांगी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट अपनी राय दे सकता है। स्वरा ने इस न्यूज को शेयर करते हुए लिखा- मैं एक सच्ची नारीवादी हूं। लेकिन, क्या सच में?? मूर्ख होना कोई गुनाह नहीं है।

https://twitter.com/Itzmerj1/status/1086098358861737984

https://twitter.com/mask_why/status/1086449987314159616

https://twitter.com/meethu_tu/status/1086008512801636352

 

स्वरा ट्वीट में आगे लिखती हैं- और कोई काम नही है क्या सुप्रीम कोर्ट के पास। आपको बता दें कि स्वरा भास्कर कई मुद्दों पर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखती हैं। लेकिन, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या के भद्दे कमेंट्स पर उन्होंने अभी तक चुप्पी साधी हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button