HindiNews & Gossip

केरल में बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद के लिए इस एक्टर ने टाल दी अपनी शादी

जैसे की आपको मालुम है की आजकल केरल बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है अब तक 357 से ज्यादा लोग मर चुके हैं ऐसे में बाढ़ में डूबे केरल की मदद के लिए देशभर के लोग अपना सहयोग देते नजर आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी केरल की मदद के लिए डोनेशन देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1031152319969165312

हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बाढ़ग्रस्त केरल को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में ऋचा ने उस एक्टर के बारे में जानकारी शेयर की है जिसने केरल में लोगों की मदद के लिए अपनी शादी को टाल दिया.

https://www.instagram.com/p/BmsEvTfB-mq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

ये एक्टर हैं राजीव गोविंदा पि‍ल्लई हैं जो कि जल्द ही ऋचा चड्ढा के साथ उनकी अगली फिल्म शकीला में नजर आएंगे. ऋचा ने अपनी पोस्ट में बताया कि‍ उनके को स्टार एक्टर राजीव के जज्बे को वे सलाम करती हैं.एक्टर राजीव तीन दिन पहले शादी रचाने जा रहे थे लेकिन उन्होंने केरल बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी शादी को टाल दिया. राजीव केरल स्थि‍त अपने होमटाउन नानूर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की. ये एक्टर मछुआरों के साथ मिलकर देर रात तक लोगों की मदद करने में जुटा रहा.’

Show More

Related Articles

Back to top button