HindiNews

अंगूरी भाभी ने की ऐसी तस्वीरें पोस्ट, कि देखते ही देखते बवाल हो गया

इन दिनों अंगूरी भाभी यानिकी शुभांगी अत्रे बहुत ही ज्यादा चर्चा में है. अंगूरी भाभी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ से  बहुत ज्यादा फैमस  हुई है.

हाल ही में शुंभागी ने अपने इस खास वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर की थी। लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/BkEtK-TBtcr/?taken-by=realshubhangiatre

फोटो डालने के बाद शुभांगी के पोस्ट पर कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट करके उनको ट्रोल किया। अब शुभांगी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है। शुभांगी ने कहा है कि वह हमेशा भाभी जी बनकर नहीं रह सकतीं.

इस घटना के बारे में बात करते हुए शुभांगी ने कहा, ‘आखिर लोग बीच पर मुझसे क्या पहनने की उम्मीद करते हैं? अब वहां मैं साड़ी या सलवार कमीज तो नहीं पहन सकती. मैं फिट हूं और मैं स्विमशूट पहन सकती हूं.

https://www.instagram.com/p/BjgxYU6BeWY/?taken-by=realshubhangiatre

मुझे उस पिक्चर के लिए पछतावा नहीं है और न ही वह जानबूझ कर किया गया था. अगर कैरेक्टर की डिमांड हो तो मुझे ऑनस्क्रीन भी बिकीनी पहनने में कोई दिक्कत नहीं है.अगर किसी के पास सुंदर शरीर है तो उसे उस पर इठलाने में हिचक क्यों होनी चाहिए? लोगों को ये  समझना होगा कि मैं स्क्रीन पर जो रोल प्ले करती हूं, वास्तव में उससे अलग हूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button