News & Gossip

#MeToo : रेप के आरोप के चक्कर में बनने से पहले ही लटक गयी मुन्ना भाई 3, फिल्म हो गयी बंद

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद मी-टू अभियान के तहत बॉलीवुड से जुड़ी अभिनेत्रियों और महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लेकर बड़े-बड़े खुलासे किए। मी-टू अभियान में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों पर आरोप लगे हैं। वहीं इस कड़ी में अब निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी का नाम भी जुड़ गया है, इसकी सीधा असर उनके करियर पर दिखाई देने लगा है.

बता दें ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके राजकुमार हिरानी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने साल 2017 में फिल्म संजू में उनके साथ असिस्टेंट डायरेक्ट के रूप में काम किया था। वहीं राजकुमार हिरानी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के मकसद से यह झूठे आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं.

बता दें मुन्ना भाई-3 इस समय प्री प्रोडक्शन स्टेज में है। कहा यह जा रहा है कि फिल्म को होल्ड पर रखा जाएगा। सूत्रों की मानें तो एक जांच के लिए बनाई गई कमेटी की एक मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अगर राजकुमार हिरानी मामले में दोषी पाए जाते हैं तो फॉक्स स्टार इंडिया उनके साथ काम नहीं करेगा। साथ ही फिल्म को भी होल्ड पर रखा जाएगा.

बता दें आरोपों के चलते फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के पोस्टर से भी राजकुमार हिरानी का नाम भी हटा दिया गया है। वहीं अनुपमा चोपड़ा ने महिला की शिकायत को लेकर कहा है कि विनोद चोपड़ा फिल्म ने यौन उत्पीड़न की शिकायत का हल निकालने के लिए एक समिति गठित कर दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि हमने महिला को कानूनी स्तर पर मदद मांगने कि सलाह भी दी है.

महिला का आरोप है कि हिरानी ने उसके साथ 6 महीने तक यौन शोषण किया । आरोप लगने के बाद हिरानी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है । पहले राजकुमार हिरानी के वकील आनंद देसाई ने कहा कि इस तरह के सारे आरोप सरासर गलत हैं और पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। जब इस पर हिरानी की राय जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने ईमेल के माध्यम से अपनी बात रखी।

अब खुद हिरानी ने इस पर बयान देते हुए कहा, ‘ये सब मेरा नाम खराब करने की साजिश है ।’हिरानी आगे कहते हैं, ‘दो महीने पहले जब मुझे पता चला कि मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाए गए हैं तो मैं खुद चौंक गया। मैंने खुद सुझाव दिया कि इस पूरे मसले को किसी लीगल बॉडी या फिर किसी कमेटी के पास लेकर जाना चाहिए लेकिन उसकी जगह मीडिया का सहारा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button