News & Gossip

जाने कटरीना कैफ ने अनुष्का शर्मा के जरिए विराट कोहली से क्या की सिफारिश, आखिर चाहती क्या हैं ?

कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. शूट‍िंग से वक्त मिलते ही कटरीना क्र‍िकेट खेलने में जुट जाती हैं. ऑफस्क्रीन मस्ती का वीड‍ियो शेयर करते हुए कटरीना ने अनुष्का शर्मा, व‍िराट कोहली और रणवीर स‍िंह के नाम खास मैसेज भी द‍िया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bs7S2Jwg2Zf/?utm_source=ig_embed

वीडियो में कटरीना क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं. ये सलमान खान के साथ उनकी फिल्म भारत के सेट से है. वीडियो शेयर करते हुए कटरीना ने ल‍िखा, “पैकअप के बाद भारत का सेट, क्योंकि वर्ल्ड कप आने वाला है. अनुष्का शर्मा, तुम टीम के कप्तान (विराट कोहली) से मेरी स‍िफारिश कर दो. मेरी स्विंग में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन मैं बुरी ऑल राउंडर नहीं हूं.”

https://www.instagram.com/p/Bs20n3jgFa4/

इस संदेश के साथ कटरीना ने रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय की टैगलाइन “अपना टाइम आएगा” हैशटैग लगाया है.

https://www.instagram.com/p/BrifV8kA__8/

 

वीड‍ियो में कटरीना ब्लैक टीशर्ट-ट्राउजर में क्र‍िकेट ग्राउंड में जबरदस्त चौके-छक्के मारते दिख रही हैं. कटरीना के साथ भारत की टीम भी खास अंदाज में उन्हें चीयर अप कर रही है. कटरीना से पहले सलमान का भारत के सेट पर क्र‍िकेट खेलते हुए वीड‍ियो वायरल हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button