News & Gossip

Race 3 के फ्लॉप होने के बाद कैटरीना कैफ नहीं करेगी रेमो की ABCD 3, अब कौन होगी वरुण धवन ऑपज़िट

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म छोड़ दी है. इसमें अभिनेता वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं. उन्हें ‘भारत’ के व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म को छोड़ना पड़ा. कटरीना के प्रवक्ता ने शनिवार को यह खबर शेयर की.

बयान के मुताबिक, “कटरीना कैफ को ‘भारत’ के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा. कटरीना हमेशा प्रोफेशनल रही हैं. उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स ‘भारत’ से क्लैश कर रही थीं. फिलहाल वो ‘भारत’ की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं.”

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने के कारण, इसमें कोरियोग्राफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं


वहीं कटरीना ने फिलहाल अपना सारा ध्यान ‘भारत’ पर केंद्रित कर रखा है. इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान उनके अपोजिट रोल में हैं. बता दें कि कटरीना प्रियंका चोपड़ा के बाहर निकलने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button