हार्दिक पांड्या विवाद: करण जौहर ने पहली बार कहा , “मैं ही जिम्मेदार विवाद के लिए “
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल चर्चा में हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है. खेल जगत और बॉलीवुड से जुड़े सितारों ने भी दोनों क्रिकेटर्स की आलोचना की है. इस विवाद पर अब शो के होस्ट करण जौहर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस विवाद के लिए खुद को भी जिम्मेदार ठहराया है.
https://www.instagram.com/p/Bp9UvTDjQuf/?utm_source=ig_embed
ET Now को दिए इंटरव्यू में करण ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- ”इस पूरे मामले के लिए मैं भी उतना ही जिम्मेदार हूं, जितना कि वे दोनों. वो मेरा शो था. मैंने उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया था और उनसे सवाल पूछे थे. इसलिए मैं भी इस गलती का हिस्सा हूं. बेचैनी की वजह से मैं कई रात सोया नहीं हूं. मुझे लगता है कि कैसे मैं इस नुकसान को ठीक कर सकता हूं. मेरी बात कौन सुनेगा. अब चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर हो चुकी हैं.”
Karan Johar says he's sorry! Regrets what happened to Hardik Pandya, KL Rahul's careers post their appearance on #KoffeeWithKaran. Catch an #Exclusive chat w/ @SupriyaShrinate as he breaks his silence post the controversy #Davos2019 @hardikpandya7 @klrahul11 @BCCI @karanjohar pic.twitter.com/EgkpWAl19w
— ET NOW (@ETNOWlive) January 23, 2019
करण ने ये भी कहा- ”शो की शूटिंग के दौरान कंट्रोल रूम में जो महिलाएं थीं, उन्हें भी खिलाड़ियों के बयान ने असहज नहीं किया. मैंने उन दोनों से वही सवाल पूछे थे जो मैं शो में आए दूसरे मेहमानों से पूछता हूं. उनके जवाबों पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था. कंट्रोल रूम में 16-17 लड़कियां हैं. शो को पूरी तरह से महिलाएं चलाती हैं, वहां मैं ही सिर्फ एक पुरुष हूं. किसी को लगा कि हार्दिक वाइल्ड हैं, किसी को वे पागल, फनी लगे. लेकिन कोई भी महिला मेरे पास ये कहने नहीं आई कि उन्हें बयान आपत्तिजनक लगे हैं.”
कुछ दिनों पहले बिग बॉस 12 फेम श्रीसंत ने भी हार्दिक-राहुल विवाद के लिए करण जौहर को जिम्मेदार बताया था. श्रीसंत ने कहा था- ”हार्दिक पांड्या और राहुल के सेक्सिएस्ट कमेंट के लिए होस्ट करण जौहर भी उतने ही जिम्मेदार हैं. करण को उन्हें रोकने की जरूरत थी. क्योंकि होस्ट को इसकी जानकारी होती है कि कब सामने बैठा शख्स अपने बयान की सीमा लांघ रहा है. होस्ट जानता है कि लोगों को क्या सुनने में सही लगेगा.”