Hindi

आकाश अंबानी की सगाई में ये सुपरस्टार लगाएंगे ठुमका !

ना सिर्फ भारत देश के बल्कि दुनियां के सबसे बड़े बिज़नेसमैन की लिस्ट में शुमार मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी की सगाई स्लोका मेहता से होने जा रही है. आजकल अंबानी परीवार अपने बच्चों की शादी को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा में है. ख़बरों की मानें तो 30 जून को अनंत अम्बानी की सगाई श्लोका मेहता के साथ होने जा रही है.
आकाश अंबानीफंक्शन में मेहमानों को इन्वाइट करने के लिए अम्बानी परीवार ने जो कार्ड बनवाया है वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. कार्ड की खूबसूरती का हर कोई कायल हो रहा है.
गौरतलब है कि एक बड़े हीरा व्यापारी की बेटी है श्लोका मेहता. बचपन से हीं श्लोका मेहता और अनंत अंबानी एक-दुसरे को जानते हैं. दोनों ने एक हीं स्कूल से पढाई की है. इनकी दोस्ती अब जल्द हीं रिश्ते में बदलने जा रही है.
आकाश अंबानीलेकिन खबर यहाँ ये है कि अनंत अंबानी और श्लोका मेहता के ग्रैंड सगाई के फंक्शन को जो होस्ट करने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहें या किंग खान, शाहरुख़ खान हैं. जी हाँ दोस्तों, शाहरुख़ खान अंबानी परीवार के इस ग्रैंड फंक्शन को होस्ट करने वाले हैं.
आकाश अंबानीशाहरुख़ खान का रिश्ता अंबानी परीवार के साथ हमेशा से हीं काफी अच्छा रहा है. ख़बरों की मानें तो शाहरुख़ खान ना सिर्फ इस फंक्शन को होस्ट करेंगे बल्कि वो लाइव परफॉर्म भी करनेवाले हैं. मतलब साफ़ है कि शाहरुख़ इस फंक्शन में अपने शानदार डांस परफॉरमेंस से लोगों का जमकर मनोरंजन करनेवाले हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button