News & Gossip

मणिकर्णिका : कंगना रानौत एक्शन कुछ ऐसे तैयारी कर रही हैं सीन की

कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका अपने विवादों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है इस फ़िल्मी की तैयारी जोशो ख़रोश से की जा रही है

https://www.instagram.com/p/BnTkhxLhyAt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

हाल ही में की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें कंगना रानौत एक्शन सीन की रिहर्सल कर रही हैं. बता दें कि कंगना की ये फिल्म वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. सूत्रों की मानें तो मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी करने को लेकर कंगना इतनी सीरियस हैं कि वो बाकी फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं

https://www.instagram.com/p/BnTdv2thqCE/?taken-by=team_kangana_ranaut

मणिकर्णिका की शूटिंग के लिए वो सुबह 8 बजे निकलती हैं और उन्हें वापस आते-आते देर-रात हो जाती है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म मैनेजमेंट के पास फिल्म को रिलीज करने के दो ऑप्शन थे. पहला 15 अगस्त और दूसरा गणतंत्र दिवस.

https://www.instagram.com/p/BmfEamOhDps/?taken-by=team_kangana_ranaut

15 अगस्त को फिल्म रिलीज नहीं की जा सकी. इसलिए अब कंगना 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने के लिए जम कर मेहनत कर रही हैं. फिल्म में वो महारानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button