News & Gossip

Kangana Ranaut ने किया कन्फर्म, जल्द शुरू होगी ‘तनु वेड्स मनु 3’

Kangana Ranaut इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’ के प्रमोशन में बिजी हैं और इसमें वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को पहले ही ऑडियंस पहले ही काफी पसंद कर रहे हैं.

 

हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कंगना से उनकी पॉप्युलर फिल्म फ्रैंचाइज ‘तनु वेड्स मनु’ के बारे में पूछा गया। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में थीं और दोनों ही फिल्मों में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया था। अब कंगना ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म भी जल्द ही शुरू होगी.

हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सिलसिले में बिजी थी और ‘जीरो’ के किसी ट्रायल में नहीं जा सकी लेकिन आनंद एल राय हमारी फिल्म का एक शो देखने आए थे। हम जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु 3′ की घोषणा करेंगे।’ बता दें कि इस सीरीज की पहली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिली हुई थी जबकि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ साल 2015 में रिलीज हुई थी.

कंगना रनौत

बता दें कि इस साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के अलावा कंगना 2 और फिल्मों में काम कर रही हैं। उनके पास फिल्म ‘मेंटल है क्या’ है जिसमें उनके ऑपोजिट क्वीन के बाद एक बार फिर राजकुमार राव दिखाई देंगे। इसके अलावा वह जस्सी गिल के साथ ‘पंगा’ फिल्म में भी नजर आएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button