News & Gossip

Omg..क्या अब जस्टिन बीबर रिलीज नहीं करेंगे नए गाने, जाने क्या है वजह

दुनियाभर में मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने ऐलान किया है कि वह कोई भी नया गाना रिलीज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती तब तक वो नए सॉन्ग रिलीज नहीं करने वाले. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि  वो जल्द ही अपनी मंगेतर से शादी करने वाले हैं.

जस्टिन हाल ही में अपनी मंगेतर हेली  बॉल्डविन के साथ लंच पर गए थे. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि वह इन दिनों क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह शादी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं जब रिपोर्टर ने उनसे  ये सवाल किया कि क्या वो शादी किससे करने वाले हैं तो जस्टिन ने अपनी मंगेतर की ओर इशारा कर दिया.

बता दें कि, जस्टिन बीबर ने जुलाई महीने की शुरुआत में अपनी गर्लफ्रेंड हेली बॉल्डविन से सगाई की थी. उन्होंने हेली के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था. जब मीडिया में उनकी सगाई की खबरें आईं तब जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगेतर के लिए एक प्यारा मेसेज भी पोस्ट किया था.

https://www.instagram.com/p/BlBvw2_jBKp/?taken-by=justinbieber

उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए हेली को खुद के लिए परफेक्ट पार्टनर बताया था. उन्होंने लिखा था कि हेली ये  सोच भी नहीं सकतीं कि वह उन्हें कितना प्यार करते हैं. इसी पोस्ट में जस्टिन ने शादी की बात का भी जिक्र किया था. इसी के बाद से दोनों की वेडिंग चर्चा का विषय बन गई

Show More

Related Articles

Back to top button