News & Gossip

ICU में है ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने के म्यूज‍िक डायरेक्टर, सलमान के हैं पसंदीदा

बॉलीवुड की मशहूर म्यूज‍िक डायरेक्टर जोड़ी साज‍िद-वाज‍िद के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, वाज‍िद को सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

देर रात वाज‍िद को सीने में दर्द की श‍िकायत हुई. मेड‍िकल चेकअप में उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज की दिक्कत बताई गई. ज‍िसके बाद वाजिद को फौरन Angioplasty कराई गई.फिलहाल वाजिद को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है लेकिन वो अभी भी ICU में ही हैं. उनकी एक आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था जबकि दूसरी में 90 प्रतिशत. उनपर तुरंत एंजियोप्लास्टी की गयी. फिलहाल उनकी हालत स्थीर है. उनके भाई साजिद पूरे समय उनके साथ ही रहे और उनके परिवार ने हॉस्पिटल में बिना सोये रात गुजारी.

वाजिद ने हाल ही में रिलीज जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म “सत्यमेव जयते” के ह‍िट नंबर “ताजदारे…” को कंपोज किया था. इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ है. साजिद-वाज‍िद बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के भी पसंदीदा संगीतकार है. इस जोड़ी ने सलमान खान की वांटेड, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, दबंग जैसी फिल्मों का संगीत तैयार किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button