News & Gossip

जाने क्यों आज अपनी मां से बात नहीं करती हिना खान, वजह हैरान कर देने वाली है

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पहचान बनाने वाली हिना खान आज एक बड़ी सेलेब्रिटी बन चुकी है. हिना ने टीवी टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। रियलिटी शो बिग बॉस 11 के बाद से हिना लगातार सुर्खियों में बनी रही। इस शो के कारण उन्होंने अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी सुर्खियां बटौरीं. यहां तक की लोग उन्हें फैशन क्वीन के नाम से भी बुलाने लगे.

https://www.instagram.com/p/Bs4aH_JgSnx/

आजकल हिना एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की के अपने रोल कोमोलिका के लिए काफी चर्चा में है. इस सीरियल ने हाल ही में कई सालों बाद टीवी पर वापसी की है.

https://www.instagram.com/p/BsQEbp6ANft/

 

हाल ही में हिना ने एक नया फोटोशूट कराया है. उन्होंने जब अपने सोशल मीडिया पर अपना फोटो शूट शेयर किया। तब से इनका यह फोटो शूट काफी ज्यादा चर्चा में है.

https://www.instagram.com/p/BpwInkAg3DZ/

आज हम आपको हिना से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे बहुत कम लोग जानते है. दरअसल हिना आज अपनी मां से बात नहीं करती है. इसकी वजह है उनका बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल, खबरों के अनुसार हिना कि मां को रॉकी पसंद नहीं है पर हिना रॉकी से प्यार करती है.

https://www.instagram.com/p/Bp4sfT_AjuF/

 

रॉकी की वजह से आज ये मां बेटी की बीच दरार पैदा हो गई है और हिना ने अपने प्यार की खातिर अपनी मां से बात करना बन्द कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BnpOVx3hab6/

 

हाल ही में हिना ने टीवी पर अपने दस साल पूरे किए है और केक काटकर इस की खुशी मनाई है. स्टार प्लस के छोटे से सीरियल से करियर में नया अध्याय लिखने वाली हिना खान अब जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button