Hindi

इस मशहूर मॉडल को इराक़ में सिर्फ इसलिए मार दिया क्यूंकि इसने टैटू बनाया और बाल रंगवाये

इराक की राजधानी बगदाद से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बगदाद के मध्य हिस्से में गुरुवार को एक मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

https://www.instagram.com/p/Bnd0QVwlAQV/?hl=en&taken-by=its.tarafares

माना जा रहा है कि तारा फरेस नाम की 22 वर्षीय इस मॉडल की हत्या उनकी खास जीवनशैली की वजह से की गई है. फरेस गुरुवार को अपनी पोर्शे कार से बगदाद के कैंप साराह हिस्से से गुजर रही थीं, उसी वक्त उन पर गोलीबारी की गई. इराक के गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

https://www.instagram.com/p/BmtSbkvFtUS/?hl=en&taken-by=its.tarafares

फरेस अपने टैटू, बालों के अलग-अलग रंगों और डिजाइनर कपड़ों को लेकर काफी चर्चित थीं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 27 लाख है.

https://www.instagram.com/p/BmRQg3JlOGd/?hl=en&taken-by=its.tarafares

उनकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक प्रशंसक ने लिखा, ‘एक इराकी मॉडल दूसरी लड़कियों की तरह ही अपने जीवन का आनंद ले रही थी. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कुछ चरमपंथियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई. इस खबर ने मुझे काफी दुखी कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/Blc6oBKlOIO/?hl=en&taken-by=its.tarafares

इराक में महिलाओं को बुर्के में रूढ़िवादी ढंग से रखने का रिवाज है, जबकि तारा फरेस इसका विरोध करती थी। उसकी लिखी कई पोस्ट में रूढ़िवादी ताकतों को निशाना बनाया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bk74yo5lXqt/?hl=en&taken-by=its.tarafares

इसे लेकर तारा को पिछले लंबे अर्से से जान से मारने और चेहरा खराब करने की धमकियां भी मिल रही थीं. लेकिन मॉडल ने इसके बावजूद हाल ही में इंस्टाग्राम पर सिर खोलकर लहराते बालों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं.

https://www.instagram.com/p/BYdIyanAGAu/?hl=en&taken-by=its.tarafares

वह अपनी पोर्शे कार से बगदाद के कैंप साराह इलाके से गुजर रही थीं तभी उन पर गोलीबारी की गई। इराकी गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.

https://www.instagram.com/p/BQBXE4rAKRY/

मौत की धमकियां मिलने के बाद जॉर्डन में रह रहे व्यंगकार अहमद अल बशीर ने भी फरेस की हत्या की निंदा की है। उन्होंने लिखा, एक लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने धरती पर दूसरी बहुत सी लड़कियों की तरह अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया था. उन्होंने लिखा कि यदि कोई भी शख्स हत्या करने वालों के लिए किसी वजह की तलाश करता है तो वह भी इस हत्या में सहभागी होगा.

मशहूर इराकी मॉडल तारा फरेस अपने टैटू, बालों के अलग-अलग रंग और डिजाइनर कपड़ों के कारण काफी चर्चित रही हैं।  उनकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक प्रशंसक ने दुखी होते हुए लिखा कि एक इराकी मॉडल दूसरी लड़कियों की तरह ही अपने जीवन का आनंद ले रही थी। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कुछ आतंकवादियों ने उसकी हत्या कर दी

Related Articles

Back to top button