News & Gossip

बच गए हार्दिक और राहुल, CEO ने हटाया अंतरिम निलंबन !

भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को गुरुवार को बड़ी राहल मिली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (CoA) ने दोनों खिलाड़ियों पर लगा अंतरिम सस्पेंशन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। हालांकि इस मामले से जुड़ी सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में होनी है। कोर्ट में बीसीसीआई के इस मामले की सुनवाई 5 फरवरी को होनी है.

Haridik Pandya, Karan Johar, KL Rahul
Haridik Pandya, Karan Johar, KL Rahul

यह फैसला नए न्यायमित्र पीएस नरसिंहा की सलाह में किया गया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘उपरोक्त बातों को नजर में रखते हुए दोनों खिलाड़ियों पर 11 जनवरी से लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से उठा लिया जाता है। इसके साथ ही आरोपों पर न्यायिक निर्णय लेने के लिए लोकपाल की नियुक्ति करने के मामले की सुनवाई भी होगी।’

Read More: हार्दिक पांड्या – राहुल को मिला स्वरा भास्कर सपोर्ट, कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं

Haridik Pandya, Karan Johar, KL Rahul
Haridik Pandya, Karan Johar, KL Rahul

पंड्या और राहुल पर एक टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही भारत वापस भेज दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button