News & Gossip

Private Photo Leak के 24 घंटे बाद हंसिका मोटवानी ने किया ट्वीट, लिखा- मेरा फोन हैक हुआ

हंसिका मोटवानी को इंटरनेट पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. किसी ने उनका फोन और ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया. इसके बाद उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं. हालांकि शुरू में यह साफ साफ पता नहीं लच रहा था कि ये क्सिई हैकर्स की करतूत है कुछ और.

तस्वीरों के वायरल होने के 24 घंटे बाद एक्ट्रेस ने टवीट कर इस बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरा फोन और ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. प्लीज किसी भी रेंडम मैसेज का रिस्पॉन्स ना दें. मेरी टीम चीजों को कंट्रोल करने में लगी है.” बताते चलें कि बुधवार को प्राइवेट तस्वीरों के लीक होने के 24 घंटे बाद एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

https://twitter.com/ViratiansL/status/1088235110409723904

हालांकि, फोटो लीक से जुड़ी किसी और जानकारी के बारे में उन्होंने नहीं बताया. हंसिका ने अभी तक इस बारे में कोई भी शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. लीक हुई ज्यादातर तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकनी में थीं. तस्वीरें न्यूयॉर्क में उनकी छुट्टी के दौरान ली गई लगती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button