Hindi

17 साल बाद हिंदुस्तान को मिल सकता है मिस यूनिवर्स का ताज

हर साल की तरह ही एक बार फिर इस साल भी मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अगले महीने की 26 तारीख को अमेरिका में मिस युनिवर्स कॉंटेस्ट ऑर्गनाइज़ किया जा रहा है हर बार की तरह एक बार फिर दुनिया भर के देशों की खूबसूरत सुंदरियां अपनी सुंदरता के जलवे रैम्प पर सबके सामने बिखेरेंगी। भारत की ओर से श्रद्धा शशिधर इस प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगीं।

श्रद्धा  दुनिया की इस सबसे बड़ी सौंदर्या प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उम्मीद लगाई जा रही है की 17 साल बाद श्रद्धा देश को ये खिताब दिला सकती हैं।

आपको बता दें की साल 2000 में लारा दत्ता ने इस प्रतियोगिता को जीत कर  देश को मिस यूनिवर्स का सम्मान दिलाया था । लारा के बाद से इतने सालों में कोई भी भारतीय सुंदरी इस खिताब को लानें में सफल नही हो सकी। 17 साल बाद  26 नवंबर 2017 को अमेरिका में होने जा रही इस प्रतियोगिता में 20 साल की श्रद्धा अपनी जीत का परचम फहरा पाती हैं या नही फिलहाल यह कह पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

बेंगलुरू के रहने वाली श्रद्धा नें हाल ही ‘मिस डि‍वा 2017’ का ख‍िताब जीता है।

आपको बता दें की मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने की चाहत रखने वाली श्रद्धा शशिधर को यामाहा फैसिनो मिस डीवा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2017’ चुना गया है श्रद्धा को ये ताज बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर नें पहनाया है।

श्रद्धा आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होनें आर्मी पब्लिक स्कूल देओलाली से ही अपनी स्कूलिंग की है। चेन्नई में जन्मी और पली बड़ीं श्रद्धा नें मास कम्‍युनिकेशन में डिग्री ली है। श्रद्धा के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी की श्रद्धा एक नही बलकी 5 भाषाओं का अच्छा ज्ञान रखती हैं जिनमें तमिल, हिंदी,इंग्लिश , पंजाबी और बंगाली भाषा शामिल है।

श्रद्धा एथलिट होने के साथ-साथ मॉडलिंग में भी सक्रिय हैं और फिलहाल मुंबई में रह रहीं हैं श्रद्धा की पसंदीदा हिरोईन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button