Hindi

जाने कौन बना रहा है नोट बंदी पर कॉमेडी फिल्म !

महेश भट्ट और मुकेश भट्ट अपने बैनर विशेष फिल्मस के तहत काफ़ी समय से फिल्में बना रहे हैं. ये बैनर निर्माता मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट के नाम पर रखा गया है और अब वो भी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका विषय नोटबंदी होगा.

जानकारी के मुताबिक नोट बंदी पर बनने वाली वाली ये फिल्म कॉमेडी होगी और इसमें उस दौरान हुई घटनाओं को दिखाया जाएगा.

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी का ऐलान किया था जिसके तहत 500 और 1000 रूपये के नोट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए.इसे देशभर में हडकंप मच गया. बाद में 500 के नए नोट जारी किये गए और 1000 की जगह 2000 का नोट बाज़ार में आया.

इस विषय पर बनने वाली फिल्म के बारे में बताते हुए सूत्र कहते हैं कि इस फिल्म का पूरा आईडिया विशेष भट्ट और उनकी टीम का हैl अभी फिल्म की स्टार कास्ट और बाकी की घोषणा नहीं नहीं हुई है और वह इसकी घोषणा जल्द करने वाले हैं और यह फिल्म जल्द शूट होना शुरू होगी. गौरतलब है कि विशेष फिल्म्स ने अब तक कॉमेडी फिल्म नहीं बनाई है और यह पहली बार होगा जब वह एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैl देखना यह है कि क्या विशेष भट्ट अपनी फिल्मों में यह सब दर्शाते है या नहींl

Show More

Related Articles

Back to top button