News & Gossip

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम लगाती है इंसान के खून से बना मॉइश्चराईजर

वैम्पायर का नाम तो आप सबने बखूबी सुना होगा. वैम्पायर एक काल्पनिक पात्र है जो लोगों के खून से अपनी प्यास बुझाता है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी हस्ती की जोकि एक मशहूर बिजनसवूमन, सिंगर और फैशन डिजाइनर हैं.

https://www.instagram.com/p/BsSkot6Aiqj/

लेकिन वो किसी वैम्पायर से कम नहीं हैं. जी हां! इस हस्ती का नाम है विक्टोरिया बेकहम. आइए जानते हैं इनके बारे में.

https://www.instagram.com/p/BrP_SD-A52_/

विक्टोरिया बेकहम किसी और के खून से नहीं बल्कि अपने ही खून से बने एंटी एजिंग मॉइश्चराईजर का प्रयोग करती हैं.

बता दें कि विक्टोरिया बेकहम ही इस एंटी एजिंग मॉइश्चराईजर की निर्माता भी हैं. इसे बनाने में उन्होंने करीब 200 पाउंड यानी करीब 1 लाख रुपए की धनराशि खर्च की है.

विक्टोरिया बेकहम ने इस बात का खुलासा अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया.

विक्टोरिया बेकहम ने बताया कि वो काफी लंबे समय से बारबरा स्टर्म के एंटी एजिंग कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BrFn0BpAoxr/

इससे पहले भी विक्टोरिया ने इस मॉइश्चराईजर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और कैप्शन में लिखा था कि वो इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpsc20FAxH8/

इससे पहले भी विक्टोरिया ने इस मॉइश्चराईजर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और कैप्शन में लिखा था कि वो इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BsGFR6IgMOL/

 

विक्टोरिया ने बताया कि डॉ. बारबरा ने उनके खून का सैंपल लिया और फिर उनकी कोशिकाओं से ही हीलिंग फैक्टर्स बनाए हैं. यह मृत त्वचा को दोबारा पुनर्जीवित करता है. साथ ही यह अच्छा दर्द निवारक भी है.

Show More

Related Articles

Back to top button