Hindi

सिम के बाद अब बाबा रामदेव ने लॉन्च किया मेसेजिंग ऐप, व्हाट्सएप्प को  देंगे कड़ी टक्कर

हाल ही में रामदेव बाबा ने पतंजलि ब्रांड और  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया गया है. अभी फिलहाल ये सिम कार्ड केवल पतंजलि में काम करने स्टाफ मेम्बर को ही दिया गया है. जल्दी ही ये  सिम कार्ड सभी कस्टमर के लिए मार्किट में आ जाएगा

लेकिन अब सिम के बाद अब बाबा ने नया मेसेजिंग ऐप  ला रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाबा रामदेव ने बुधवार को अपनी कंपनी पतंजलि के बैनर तले नया मेसेजिंग ऐप किम्भो लॉन्च किया है. पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने दावा किया है कि उनका यह मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प को कड़ी टक्कर देगा.

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने ट्वीट किया कि, ‘ अब भारत बोलेगा. सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने किम्भो नामक नया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है. अब व्हाट्सएप्प को बड़ी टक्कर मिलेगा. हमारा अपना स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म. गूगल प्लेस्टोर से सीधे इसे डाउनलोड करें.’

किम्बो एप्लिकेशन को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के प्रतिद्वंद्वी के रूप में बताया जा रहा है. किम्बो की टैगलाइन है “अब भारत बोलेगा”.

 

जहाँ तक सिम के बात की हैं बाबा के सिम कार्ड के लिए कस्टमर  को 144 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. इसमें कस्टमर  को 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही डेटा और कॉलिंग की सुविधा के साथ ग्राहकों को 100 SMS भी मिलेगा. इसके अलावा इस सिम कार्ड के जरिए कस्टमर  को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button