Hindi

2017 के नवरात्रि वाले ट्वीट से ट्रोल हुई शबाना आजमी, कहा ‘मैंने यह ट्वीट नहीं किया और ट्रोलर्स मुझे जबरन निशाना बना रहे हैं’

वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी के नाम से इन दिनों नवरात्रि के मौके पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर गालियां पड़ रही हैं। इसमें लिखा है- मैं इस नवरात्रि पर अल्लाह से दुआ करती हूं कि लक्ष्मी को भीख न मांगना पड़े, दुर्गा की भ्रूण हत्या न हो, पार्वती को दहेज़ न देना पड़े, सरस्वती बिना स्कूल के अनपढ़ न रहे और काली को फेयर एंड लवली की ज़रूरत न पड़े! इंशाअल्लाह!

इस पोस्ट के नीचे सवाल करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि- क्या ये तीन तलाक , चार बीवियां, बुर्का,हलाला, जनसंख्या नियंत्रण पर बोलेगी?

 

सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग के बीच शबाना ने इस कोट पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा-मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, ट्रोलर्स जानबूझकर मुझे निशाना बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं हर धर्म की महिला के लिए बराबरी से काम करती हूं। हालांकि शबाना का यह दावा सच नहीं है क्योंकि उन्हीं के ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही एक ट्वीट मौजूद है जो उन्होंने 2017 में 29 सितम्बर को दुर्गा अष्टमी पर किया था। इस ट्वीट में लगभग यही बात उन्होंने लिखी थी जो कि इन दिनों वायरल हुए ट्वीट में कही गयी है।

 

2017 की ट्वीट में शबाना ने लिखा था (इसे हमने हिंदी में ट्रांसलेट किया है )-इस दुर्गा अष्टमी आइए मिलकर प्रार्थना करें कि कोई दुर्गा का अबॉर्शन न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जाने से न रोका जाए, किसी लक्ष्मी को अपने पति से पैसों की भीख न मांगनी पड़े, किसी पार्वती को दहेज़ न देना पड़े और किसी काली को फेयरक्रीम का ट्यूब न दिया जाए।

Related Articles

Back to top button