2 महीने में दूसरी बार बिगड़ी दिलीप कुमार की तबीयत, पहुंचे अस्पताल
इंडियन सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को रविवार रात अस्पताल में एडमिट किया गया है. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक, कल देर रात दिलीप साहब को अस्पताल में एडमिट किया गया. उन्हें निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनके बेहतर सेहत की दुआ करें. दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी ने ट्विटर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य जानकारी दी.
बता दें इसके पहले 5 सितंबर को दिलीप कुमार को सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था. दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है. दिलीप कुमार काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज दिलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं.
दिलीप कुमार का जन्म पेशावर (अब पाकिस्तान में) शहर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. उन्होंने 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था. क्रांति, गंगा जमुना, मधुमती, कोहिनूर, राम और श्याम, आजाद, सौदागार जैसी प्रमुख फिल्में हैं. उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए- इम्तियाज से नवाजा जा चुका है.