Hindi

भारत-ब्रिटेन शिखर सम्मेलन में शाहरुख खान को मिला ‘गेम चेंजर’ अवार्ड , सिनेमा को ग्लोबलाइज करने के लिए मिला समान

शाहरुख खान को लंदन में हुए बिजनेस शिखर सम्मेलन में ‘गेम चेंजर फॉर हर अनमैच्ड कॉन्ट्रीब्यूशन टू ग्लोब्लाइजिंग इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

उन्हें यह अवॉर्ड बॉलीवुड सिनेमा का वैश्वीकरण करने के लिए दिया गया है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख खान ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया हो.

इससे पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व कर के देश का सर गर्व से ऊपर किया है। इस मौके पर शाहरुख ने सिनेमा से जुड़े बिजनेस को लेकर कई तरह के सुझाव दिए। उन्होंने कहा- ‘भारत में टेलीविजन के विकास की तुलना में भारतीय फिल्मों का विकास बहुत छोटा रहा है.

दर्शकों के क्षेत्र में सिनेमाघरों का अनुपात अभी भी बहुत छोटा है, हमारे पास दर्शकों की तुलना में बहुत कम सिनेमाघर हैं.

शाहरुख खान ने कहा- भारत के अंदरूनी हिस्सों में, लोगों के लिए अधिक मात्रा में सिनेमाघर नहीं हैं और मुझे लगता है कि उद्यमियों के लिए कम लागत वाले थियेटर बनाने के लिए यह बहुत बड़ा बाजार है। मैं इस अवसर पर बहुत से लोगों, कलाकारों, अभिनेत्री और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं, उन्होंने मेरे किसी भी विचार के साथ मुझे अभारग्रस्त होने की इजाजत दी, मुझे आगे बढ़ने और उसे आजमाने की क्षमता दी, और अक्सर गलत होने की अनुमति दी।’

Related Articles

Back to top button