Hindi

जन्मास्टमी के दिन इम्तियाज़ अली ने की घोषणा अब राधा कृष्णा की प्रेम लीला पर बनाएंगे फिल्म !

इम्तियाज़ अली कई दिनों से फिल्म लैला मजनू के प्रमोशन में बिजी हैं।ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहे हैं । इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इम्तियाज ने एक और फिल्म को बनाने की इच्छा जाहिर की है। राधा-कृष्ण की प्रेमलीला को इम्तियाज अब बड़े पर्दे पर उतारेंगे।

https://www.instagram.com/p/BnN_5S5nPal/?taken-by=imtiazaliofficial

इम्तियाज़ ने रॉकस्टार,हाईवे और जब हैरी मेट सेजल जैसे फिल्मे डायरेक्ट कर चुक्के हैं।
जन्मास्टमी के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर लिखा कि अब ” वो राधा कृष्णा के प्रेम पर आधारित फिल्म को बनाएंगे और कहा की ये फिल्म वो खुद ही डायरेक्ट और लिखेंगे । इस कहानी पर फिल्म बनाना उनका ड्रीम हैं।

https://www.instagram.com/p/BnGTrYJHt4d/?taken-by=imtiazaliofficial

आगे कहते हुए कहा की, राधा कृष्णा की प्रेम कथा को वह एक नए तरीके से पर्दे पर आज की युवा को दिखाना चाहते है। इम्तियाज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट की टीम फ़िलहाल इस फिल्म पर काफी रिसर्च कर रहे हैं।

इस फिल्म की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ट्विटर के द्वारा दी हैं।,की इम्तियाज़ अली जन्मास्टमी के मौके फिल्म की घोषणा करेंगे। अब देखते हैं नए राधा कृष्णा की जोड़ी परदे पर कब आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button