News & Gossip
कंगना रनौत ने एक बार फिर दी करणी सेना को चेतावनी, ‘मैं यहां माफी मांगने के लिए नहीं बैठी’

पिछले कुछ सालों में जिस जुबान की धार लगातार तेज हुई है इस तेज धारी तलवार रूपी जुबान की मल्लिका हैं कंगना रनौत. जिनकी जुबान की धार से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े से बड़े अभिनेता और निर्देशक घायल हो चुके हैं। कंगना इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर फिर विवादों में हैं.

फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के कुछ सीन्स को लेकर करणी सेना विरोध कर रही है। वहीं, कंगना भी कह चुकी हैं कि वह करणी सेना को तहस-नहस कर देंगी। कंगना के इस बयान पर करणी सेना गुस्से में है और उनसे माफी की मांग कर रही है.

हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं कंगना से जब उनके बयान के बारे में सवाल किया गया तो कंगना ने कहा- “मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगी, जबतक मेरी गलती नहीं होती मैं किसी भी चीज के लिए माफी नहीं मांगती”

वायरल हो रहे वीडियो में कंगना ने कहा है- हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. करणी सेना को भी इस फिल्म को सहयोग देना चाहिए। सबको मिलकर इस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि ‘मणिकर्णिका’ भारत की बेटी है। मेरे साथ बेवजह का इगो दिखाने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी को सॉरी कहने के लिए नहीं हूं.

इस गहमागहमी को देखते हुए कंगना के घर पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि करणी सेना का प्रकोप सिर्फ कंगना रनौत की फिल्म ही नहीं बल्कि पद्मावत फिल्म भी झेल चुकी है। बता दें, महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में उनके शौर्य, देशभक्ति, पराक्रम और त्याग को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।