Hindi

मीका सिंह ने क्यों कहा- मैं अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकता हूं ?

जाने माने सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि वो ‘चन्ना मेरेया’ अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं. एमटीवी बीट्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘सीक्रेट साइट’ पर उन्होंने ये बात कही. शो में ‘चन्ना मेरेया’ गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाने के बाद मीका ने कहा, “इस गाने को अरिजीत और आतिफ असलम ने मिलकर गाया था. लेकिन ये गाना शानदार है. अगली बार मैं पूरा गीत याद रखूंगा और उनसे बेहतर गाऊंगा.”

हालांकि मीका सिंह अरिजीत को बेहतरीन सिंगर बता चुके हैं. अरिजीत और सलमान खान की कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान भी मी‍का ने अरिजीत का पक्ष लेते हुए कहा था – “उन्हें उम्मीद है सलमान, अरिजीत को माफ कर देंगे. मुझे नहीं लगता अरिजीत की गलती इतनी बड़ी है.”

यह पूछे जाने पर कि वह ज्यादातर किस एक्टर के लिए गाना चाहते हैं? मीका ने कहा – “वह सलमान के लिए गाना चाहते हैं.” शो के मेजबान, अकासा सिंह ने उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल किया तो मिका ने जवाब दिया कि इसमें अच्छा हूं.

इन दि‍नों हॉरर कॉमेडी “स्त्री” में मीका का गाया गया गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ काफी हिट हो रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button