Bigg Boss

BREAKING: Here’s The Tentative List Of Contestants For Bigg Boss 11

छोटा पर्दा आज किसी भी मुकाबले में बॉलीवुड से पीछे नहीं है यही वजह है की  टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले और कई रियालिटी शो को होस्ट करने वाले बड़े-से बड़े फिल्मी सितारो टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुके हैं जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड सुलतान सलमान खान तक शामिल हैं। हर बार की तरह ही एक बार फिर से बिग बॉस का नया सीज़न शुरू हो रहा है महज़ 8 दिनों बाद शुरू हो रहे इस शो के अलग-अलग प्रोमो को सलमान लगातार लेकर आ रहे हैं कलर्स का सबसे बड़ा और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीज़न में इस बाद घर के सदस्य कौन-कौन होगें ये जानने के लिए हर कोई बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहा है।

 

 1- साक्षी तंवर

कहानी घर-घर कि में पार्वती भाभी के किरदार से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर छोटे पर्दे की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हैं। साक्षी आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में भी उनकी पत्नि के किरदार में नज़र आ चुकी हैं। साक्षी बिग बॉस 11 के घर की नई सदस्य के रूप में नज़र आएंगीं।

 2- नवप्रीत बंगा

नवप्रीत बंगा  को देखकर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की याद जरूर आएगी प्रियंका की ये हमशक्ल बिग बॉस के घर की नई सदस्य होंगीं।

3 -रानी चटर्जी

भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगीं।

4- सेज़ान खान

कसौटी जिंदगी की के अनुराग बासु उर्फ सेज़ान खान तो आपको याद ही होंगे सालों बाद सज़ान बिग बॉस 11 के साथ लोगों के घरों में एक बार फिर दस्तक देने आ रहे हैं।

5 – निकितन धीर

शाहरूख दीपिका की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ” में थंगाबलि का किरदार निभाने वाले एक्टर निकितन धीर भी आपको बिग बॉस 11 में नज़र आएंगे!

6-निया शर्मा

एशिया की दूसरी सबसे सेक्सीएस्ट महिला का खिताब हासिल करने वाली निया शर्मा भी बिग बॉस के इस नए सीज़न की मेहमान बनी नज़र आएंगीं।

7- पर्ल वी पूरी

जी टीवी के शो मेरी सासू मां के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले एक्टर पर्ल वी पूरी भी ” बिग बॉस 11 ” में नज़र आएंगे

8-निति टेलर

ग़ुलाम एक्ट्रेस निति टेलर भी बिगबॉस 11 में नज़र आने वाली है !

9- ढिंचक पूजा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  यूट्यूब पर अपने गाने से मशहूर हुई ढिंचक पूजा भी इस शो का हिस्सा बनी हैं।

10 -बावा रामदेव

खबरों की मानें तो योग गुरु बावा रामदेव भी  बिग बॉस 11  के कंटेस्टेंट बन सकते है !

 

11 -गौरव अका उर्फ़ गौरी अरोरा

स्प्लिटविल्ला के फेम गौरव अका से बने गौरी अरोरा भी इस सीजन में नज़र आएंगे !

 
Show More

Related Articles

Back to top button