Box Office

चौथे दिन ‘कारवां’ और ‘मुल्क’ के बीच कांटे की टक्कर,’फन्ने खां’  पीछे छुट गयी है

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मे रिलीज हुई इसमें तीनो ही फिल्मे अलग अलग कारणों से चर्चा में है.सबसे पहले बात करते हैं फन्ने खान की जिसमे अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय राजकुमार राव है इस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा थी दुसरी रिलीज होने वाली फिल्म है मुल्क जिसमे ऋषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और तीसरी फिल्म है इरफ़ान खान की कारवां अब जानते है की बॉक्स ओफ्फिस पर ये इन तीनो फिल्मो में किसने बाजी मारी.

बॉक्स ऑफिस का इस हफ्ते बुरा हाल है. तीन फिल्में ‘कारवां’, ‘मुल्क’ और ‘फन्ने खां’ रिलीज हुई थी. इन फिल्मों के कलेक्शन को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है. इन तीनों ही फिल्मों के चौथे दिन का कलेक्शन आ गया है कि जो फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ ने शुक्रवार को 2.15 करोड़, शनिवार को 2.50 करोड़ और तीसरे दिन भी करीब 2.50 करोड़ तक की. कमाई की ‘कारवां’ फिल्म की बात करें तो पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 1.60 करोड़, शनिवार को 2.81 करोड़ और रविवार को 3.70 करोड़ की कमाई की  और चौथे दिन  सोमवार को 1.10 करोड़. इस फिल्म ने  बाकी दोनों फिल्म को पीछे छोड़ दिया. वहीं ‘मुल्क’ फिल्म ने शुक्रवार को 1.68 करोड़, शनिवार को 2.81 करोड़ और रविवार को 3.67 करोड़ और कल सोमवार को 1.20 की कमाई की.

कह सकते हैं की इस हफ्ते तीनो ही फिल्मो ने अभी तक अपनी कमाई भी नही निकाल पाई है. मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली फिल्म इरफ़ान खान की कारवां ही रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button