Hindi

केरल बाढ़ के लिए करोड़ों रुपए पर भारी है, ये 94 रुपए का दान, जाने पूरी स्टोरी

केरल में आई बाढ़ ने कई लोगो की जान और लाखो लोगो को बेघर कर दिया है और ऐसे में कई लोगो इनकी किसी भी तरह से मदद करे की कोशिश कर रहे है पर हाल ही में UAE की सरकार ने केरल को 700 करोड़ रुपए सहायता वाली झूठी खबर पुरे देश में फली थी जिस से मदद के नाम पर विवाद पैदा हो गया।पर हाल ही में एक मददगार ने 94 रु का दान कर उन बाढ़ पी‍ड़ि‍तों की मदद की है.

https://www.facebook.com/tmrasheed.tmr/posts/1644686175640676

आप को बता दे की ये 94 रुपए 700 करोड़ रुपए से कम नहीं हैं तो आज हम आप को जिस इंसान के बारे में बताने वाले है जिस ने 94 रुपए का दान दिया है और इनकी कहानी सुनने के बाद आप के होश उड़ा जाएंगे जिस इंसान की आज हम बता करने जा रहे है उस का नाम है मोहनन जो की पैरों से विकलांग हैं मोहनन की रोजी-रोटी का कोई ठिकाना नहीं है पर जब उस ने केरल में आई बाढ़ के बारे में सुना तो उस ने अपनी जमा-पूंजी जो की 94 रुपए है वो दान में दे दिए.

आप को बता दे की ये कहानी केरल के एराट्टुपेट्टा शहर के नगर निगम चेयरमैन टी.एम रशीद की है और इन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये कहानी मोहनन की तस्‍वीर के साथ शेयर की है।इस पोस्ट में लिखा था की एक सप्ताह पहले उनके दरवाजे पर एक शख्स आया जिसे रशीद ने भिखारी समझा और जैसे ही रशीद ने उसे पैसे दिने के लिए अपनी जेब में से पैसे निकले वो शख्स घर के दरवाजे में बैठ गया और अपने पास रखे हुए सिक्के गिनने लगा उस व्यक्ति ने रशीद को 94 रुपए ये कहकर दिए कि वह केरल में आई विध्वंसकारी बाढ़ के लिए अपनी तरफ से दान करना चाहता है.

आप को बता दे की मोहनन लोगों की मदद करने के लिए लकड़ी के सहारे 4 किलोमीटर पैदल चलकर रशीद के पास आया ताकि वो अपने पैसे दिन कर सके उसे ये नहीं पता था की राहत फंड के पैसे कहां डोनेट होते हैं इसलिए 4 किलोमीटर लगातार पैदल चलते हुए वह रशीद घर पहुंचा और ये सिक्के दे गया.

 

 

Related Articles

Back to top button