News & Gossip

Box Office: 700 करोड़ की ओर बढ़ रही 2.0 की कमाई, बने नए रिकॉर्ड

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ ने पूरी दुनिया से 620 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और ये फिल्म अब भी नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है l और अब फिल्म 700 करोड़ की और बढ़ रही है.

फिल्म 2.0 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 12 वें दिन करीब 3 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म 2.0 को अब तक हिंदी वर्जन से 170 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन हासिल हो गया है। फिल्म को चार दिनों के पहले वीकेंड में 97 करोड़ 25 लाख रूपये, पहले हफ़्ते में 139 करोड़ 75 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 27 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है.

फिल्म 2.0 अब इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है l इस फिल्म से अधिक संजू ने 342 करोड़ 53 लाख रूपये और पद्मावत 302 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई की थी .

सबसे ताज़ा रिकॉर्ड चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस पर टूटा है। यहां 12वें दिन को मिलाकर फिल्म को 19 करोड़ 3 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है और इसी के साथ बाहुबली 2 का 18 करोड़ 85 लाख रूपये का आंकड़ा भी पीछे छूट गया है। पूरे तमिलनाडु से फिल्म ने 100 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है.

दूसरा रिकॉर्ड बना है पूरी दुनिया से हुई कमाई को लेकर। फिल्म 2.0 को 11 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ग्रॉस 620 करोड़ रूपये मिल चुके हैं, जिसमें इंडिया में रिलीज़ तीनों भाषाओँ को मिला कर 365 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन शामिल है। फिल्म ने ओवरसीज़ से 135 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है और इसमें इंडिया का ग्रॉस 485 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला कर 620 करोड़ की अर्निंग हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button