Box Office: रजनीकांत के बर्थडे पर 2.0 ने बनाया कमाई का एक और रिकॉर्ड, फिल्म ने शुरू किया नया क्लब
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म ‘2.0’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है। 12 दिसम्बर को थलायवा रजनीकांत के जन्म दिन पर दर्शकों ने शानदार तोहफ़ा दिया और 2.0 ने चेन्नई में एक रिकॉर्ड बना दिया है। इसके साथ अक्षय कुमार के लिए भी उनके अब तक के करियर की सबसे सफल फ़िल्म बन गयी है.
2.0 ने चेन्नई में सबसे बड़ी फ़िल्म का ख़िताब पा लिया है। बुधवार को रिलीज़ के 14 दिनों में फ़िल्म यहां 20.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और 20 करोड़ के नये क्लब की शुरुआत हो गयी है। इससे पहले सोमवार (10 दिसम्बर) को फ़िल्म ने ₹19.03 करोड़ जमा करके ‘बाहुबली2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसने चेन्नई में 18.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। उधर, देश-विदेश में 2.0 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 2.0 के हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों का अब तक का नेट कलेक्शन ₹365 करोड़ हो चुका है और नंबर वन इंडियन फ़िल्म बन चुकी है। इससे पहले यह ख़िताब रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘संजू’ के नाम था, जिसने तीनों भाषाओं में ₹341 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ है, जिसने हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में 300.26 करोड़ जमा किये थे।