Hindi

#MeToo: इस लड़की ने लगाया पीयूष मिश्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीयूष ने कहा- मैं नशे में था, मांगता हूं माफी

इन दिनों हर रोज किसी ना किसी एक्टर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है, ऐसे में अब #MeToo के तहत 55 वर्षीय एक्टर पीयूष मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

केतकी जोशी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा है कि यह 2014 की घटना है. एक पार्टी के दौरान वह पीयूष मिश्रा से फैन के तौर पर मिली थीं.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1851523754889223&set=ecnf.100000948505124&type=3&theater

उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने 20-25 लोगों के सामने हल्की फ्लर्टिंग शुरू कर दी और शराब पीते रहे. जब मैं उनके पास से गुजरी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने हाथ उस पर रगड़ने लगे. होस्ट ने बीच-बचाव किया’

लड़की ने लिखा कि इसके बाद छत पर मैं कुछ लेने गई. वह पीयूष मिश्रा एक बार फिर उठकर मेरी तरफ बढ़े. मुझे पता चल गया कि वह मुझे गले लगाने आ रहे हैं. मैंने अधिकारपूर्वक ऊंची आवाज में कहा, आप प्लीज बैठ जाइए. दूसरे लोग वहां आ गए और मुझे वहां से ले गए.

यहाँ पड़े केतकी का पूरा आर्टिकल :

https://www.facebook.com/ketkijoshi10/posts/2273345022707092

 

Show More

Related Articles

Back to top button