News & Gossip

 इस टीवी स्टार ने बोल्डनेस के मामले में मचा दी हद, फोटो देख के आखें खुलीं की खुलीं रह जाएंगी.

आप को बता दे की स्टार प्लस का मशहूर शो ‘ये है मोहब्बतें’ टीवी सीरियल्स में वैसे ही किसी न किसी बात से चर्चा में बना रहता है. इस बार ये शो चर्चा में है. इस शो में रैना का किरदार निभानेवाली  टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की वजह से.

https://www.instagram.com/p/BmDYvtWhHOK/?hl=hi&taken-by=karishmasharma22

करिश्मा शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. जिसे देखने के बाद आपकी आखें खुलीं की खुलीं रह जाएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bl5PHUQhufG/?hl=hi&taken-by=karishmasharma22

करिश्मा शर्मा ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना दिया है. करिश्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

आप लोगो को जानकारी के लिए ये भी बता दें कि करिश्मा सीरियल्स के अलावा एक फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं. वे बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में टीना का किरदार निभाते हुए नजर आईं थीं.

https://www.instagram.com/p/BfrqF9ZBbMi/?hl=hi&taken-by=karishmasharma22

इसके अलावा करिश्मा पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में पिया का किरदार भी निभाया है

https://www.instagram.com/p/Be2U81rBKBa/?hl=hi&taken-by=karishmasharma22

देखिये करिश्मा की ये हॉट और सिज़्लिंग तस्वीरें. आप को एक दम पागल कर देगी बता दे की इन तस्वीरों में करिश्मा शर्मा बहुत ही हॉट और काफी सेक्सी लग रही है.

एसी  तस्वीरें देख कर लगता है करिश्मा जल्दी ही किसी बोल्ड फिल्म में नजर आ सकती है.  हाल ही में करिश्मा गंजेंद्र सिंह के एक  गाने ‘इसमें तेरा घाटा’ में नजर आई थी, ये गाना आज कल बहुत ही ज्यादा हिट हो रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button