हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद फूट-फूट कर रो चुकी हैं नेहा कक्कड़, अब बोलीं- ‘हो रहा है पछतावा’

निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करके कई बार फूट फूट कर रो चुकीं नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar) का अब एक और बयान आया है। इस बयान में नेहा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि आखिर नेहा को हो क्या गया है? नेहा का यह बयान उस वक्त आया है जब नेहा और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की कहानी हर कोई जानता है। यहां तक कि हिमांश कोहली (Himansh Kohli) को यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर चुके हैं।

हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से ब्रेकअप के बाद नेहा को अक्सर अवॉर्ड शो के दौरान रोते हुए देखा गया। कई बार तो वह गाना गाते हुए रोईं भी। नेहा का ऐसा हाल उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने हिमांश को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच नेहा ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि निजी जिंदगी को पब्लिक कर दिया।

नेहा कक्कड़ ने कहा – ‘मैं बहुत इमोशनल हूं। मेरी निजी जिंदगी में जो भी बीते महीनों हुआ वो दुखद था। मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक कर दिया। बुरे वक्त में पता चलता है कि अपने इमोशन दिखाने से लोग आपके लिए कितने नकारात्मक हो जाते हैं। हिमांश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जितना सोशल मीडिया पर उसे बुरा सुनना पड़ा।’

नेहा ने आगे कहा – ‘उसे बहुत बुरी बातें बोलीं जा रही हैं। मैंने यह सबक ले लिया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी।’नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे। नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने वीडियो एल्बम ‘हमसफर’ में साथ काम किया था। इसके बाद से ही दोनों में करीबियां बढ़ गई थीं।
eha kakkar
इसके बाद इंडियन आइडल के मंच पर आकर हिमांश ने नेहा के लिए अपने प्यार को कंफर्म कर दिया था। ब्रेकअप के बाद नेहा और हिमांश ने अपने-अपने अकाउंट से एक-दूसरे की शेयर की हुई फोटो-वीडियो को डिलीट कर दिया है।