Bigg Boss

आ गया है बिग बॉस 12 का पहला प्रोमो, सलमान का वादा शो में दिखाएगी जोड़ियाँ  कमाल

बिग बॉस 12 शुरू होने की घोषणा के साथ ही यह फैन्स के बीच ट्रेंड कर रहा है और अब तो शो का पहला टीजर प्रोमो भी जारी किया जा चुका है। एक बार फिर सलमान खान रिऐलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन को होस्ट करेंगे और प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह सीजन न सिर्फ पिछले सीजन्स से अलग होगा बल्कि धमाकेदार भी.

https://www.instagram.com/p/BmX3J55giA1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बिग बॉस 12 के पहले टीजर में सलमान खान टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं जो क्लास में आते ही बच्चों की अटेंडेंस लेना शुरू करते हैं जिसमें इलेक्ट्रिशन से लेकर जुड़वा बहनें, सास-बहू से लेकर लंबे-छोटे जैसी जोड़ियां नजर आ रही हैं।

इससे यही लग रहा है कि बिग बॉस का 12वां सीजन जोड़ियों के कॉन्सेप्ट पर होगा। प्रोमो के आखिर में सलमान अपने टॉवल वाले सिग्नेचर स्टाइल में कहते नजर आ रहे हैं- बिग बॉस सीजन 12, मेरे साथ आ रा, आ रा, आ रा… बिग बॉस दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रिऐलिटी शो है और इसके पिछले 8 सीजन्स सलमान खान होस्ट कर चुके हैं और यह बिग बॉस का नौवां सीजन है जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।

16 सितंबर से बिग बॉस सीजन 12 शुरू होने की उम्मीद है। इस शो के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे इस बारे में अभी तक कुछ पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जुड़वा बहनें शफक और फलक नाज, सृष्टि रोडे, सिद्धार्थ सागर और सुबुही जोशी, मिलिंद सोमन और अंकिता कोन्वर, मां-बेटे की जोड़ी विभा और पुरु छिब्बर को बिग बॉस 12 के लिए अप्रोच किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button