News & Gossip

लो आ गया है , सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म ‘भारत’ का टीजर रिलीज

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान की महत्वाकांक्षी फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. भारत इसी साल ईद के मौक पर रिलीज की जाएगी. वैसे टीजर से पहले सेट से सितारों के कुछ लुक्स वायरल हुए हैं. फिल्म में सलमान खान के कई किरदार नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में हैं. ये मूवी कोरियन मूवी ”ओड टू माई फादर” पर आधारित बताई जा रही है.

टीजर में सलमान खान की दमदार डायलॉग के साथ धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है. वे रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं. बाइक से सलमान खान छप्परफाड़ एंट्री कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर को कई भूमिकाओं में देखा जाएगा. इसकी थोड़ी बहुत झलक टीजर में दिखी है. वे नेवी मैन, मेकैनिक के लुक में दिखते हैं. सलमान खान के करेक्टर का नाम भारत है. टीजर में दबंग खान को ही प्राथमिकता दी गई है. 1 मिनट 26 सेकंड के टीजर में सलमान खान ही छाए हैं. टीजर में कटरीना, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर नहीं आते.

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

 

पहली बार किसी फिल्म में सलमान खान के कई शेड्स देखने को मिलेंगे. दबंग खान के फैंस के लिए ये फिल्म ईद का नायाब तोहफा है. सोशल मीडिया पर भारत के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, मूवी में पहले कटरीना कैफ की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था. लेकिन निक जोनस संग शादी की व्यस्तता के चलते प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी थी. जिसके बाद कटरीना कैफ को साइन किया गया.

नीचे देखें टीजर…

 

Show More

Related Articles

Back to top button