Hindi

संजय दत्त के 8 साल के बेटे ने मीडिया से पूछा ऐसा सवाल, जिससे सब हो गए इमोशनल, देखे वीडियो

संजय दत्त बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जो कई बार अपने करियर में वापसी कर चुके हैं. संजय दत्त को अपनी दरियादिली की वजह से भी पहचाना जाता है. दिवाली के मौके पर संजय दत्त या संजू बाबा ने भी अपने घर पर पार्टी रखी थी, और इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं.

दिवाली के मौके पर वे पत्नी मान्यता दत्त और जुड़वां बच्चों बेटे सहरान और बिटिया इकरा के साथ नजर आए. संजय दत्त के दोनों ही बच्चों की उम्र आठ साल है, लेकिन उनके बेटे शहरान ने मीडियाकर्मियों से ऐसा सवाल पूछा कि आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bp40aDzjnxI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

संजय दत्त परिवार के साथ मीडिया के लिए पोज दे रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे. मीडिया संजय दत्त की फैमिली के साथ फोटो लेने के लिए बेकरार हो रहा था. इस बीच संजय दत्त सहरान से कुछ कहते हैं, और शहरान बहुत ही क्यूट अंदाज में मीडिया से पूछते हैं, “आप लोगों ने पानी पिया? आप कुछ खाएंगे?”

https://www.instagram.com/p/Bp4i6V7AyGA/

इस तरह उनका बहुत ही प्यारा अंदाज नजर आता है, जबकि मीडिया के लोग कहते हैं कि वे पहले फोटो शूट करेंगे उसके बाद कुछ खाएंगे. हालांकि सहरान का ये अंदाज दिल जीत लेता है.

Show More

Related Articles

Back to top button