News & Gossip

वीडियो में देखें सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की दूसरी झलक, इस दिन आएगा ट्रेलर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का ट्रेलर जल्द रिलीज़ होने जा रहा है. सलमान के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है. ये फिल्म सेट का है. वीडियो में कार चेस सीक्वेंस देखे जा सकते हैं. इससे पहले भी सलमान खान और अली अब्बास जफर दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों ही फिल्मों में हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिला था.

अली की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है में सलमान ने काम किया था और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म भारत के फर्स्ट शेड्यूल के लिए इसकी कास्ट और क्रू ने माल्टा का रुख किया था. माल्टा के बाद फिल्म की टीम शूट के लिए अबु धाबी, पंजाब और दिल्ली पहुंची थी.

https://twitter.com/atulreellife/status/1085538020588220416

जहां सलमान के फैंस उम्मीद में थे कि फिल्म का ट्रेलर सलमान खान के बर्थ डे यानी 27 दिसंबर को रिलीज़ होगा, वही फिल्म के डायरेक्टर अली ने ट्विटर पर अनाउंस करते हुए कहा कि सलमान के बर्थ डे पर नहीं बल्कि एक और खास डेट पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button