Hindi

सलमान खान सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के फ्लॉप हीरोइन होने के बावजूद भी दोबारा करेंगे रीलॉन्च

सलमान खान किसी को मौका दें और वो सफल नहीं हो पाए तो यह बात सलमान को परेशान करती रहती है। वे उसका करियर संवारने की फिर कोशिश करते हैं.


इसी तरह सलमान ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को ‘हीरो’ से अवसर दिया। हीरो फिल्म असफल रही। अथिया के साथ-साथ सूरज पंचोली के करियर पर भी ग्रहण लग गया.


सलमान का मानना है कि अथिया बेहद प्रतिभाशाली लड़की है और उसे अपने आपको सिद्ध करने का मौका दोबारा मिलना चाहिए। इसी कारण अथिया को सलमान दोबारा मौका देने जा रहे हैं.


कहा जा रहा है कि अथिया को सलमान अपनी उस फिल्म में मौका देंगे जिसमें वे खुद भी हों। ये फिल्म ‘भारत’ भी हो सकती है या दबंग 3 भी। सलमान की फिल्म अथिया करेंगी तो वे ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेंगी और इसका फायदा उन्हें मिल सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button